सीरिया के पल्मायरा शहर में ISIS ने अमेरिकी सैनिकों पर घातक हमला कर एक बार फिर अपनी मौजूदगी का संकेत दिया है। इस हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हुई, जबकि कई घायल हुए। असद के पतन के बाद यह अमेरिकी बलों पर पहला बड़ा हमला है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे अमेरिका और सीरिया दोनों पर हमला बताते हुए कड़े बदले का ऐलान किया है। यह घटना दिखाती है कि 2019 में हार के बावजूद ISIS के स्लीपर सेल अब भी सक्रिय हैं और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। <br /> <br />#SyriaAttack #ISISNews #USSoldiers #TrumpWarning #PalmyraAttack <br />#MiddleEastCrisis #WarOnTerror #USMilitary #BreakingNews #WorldNews<br /><br />~HT.178~ED.110~GR.122~
